रांचीःजिले में एक बार फिर मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्था की ओर से युवाओं में राजनीतिक सोच बढ़ाने के उद्देश्य से युवा सदन का आयोजन किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल इस आयोजन में राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने हिस्सा लिया था और यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल साबित हुआ था. इस बार यह आयोजन मार्च 2021 में शुरू होगा. इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. इस सदन में हिस्सा लेने के लिए राज्य के तमाम जिलों से युवा पहुंच रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.
राजनीतिक सोच होगी विकसित
राज्य के युवाओं में राजनीतिक सोच बढ़ाने के साथ ही राजनीति में उनकी रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से युवा सदन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. पिछले साल भी यह आयोजन राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में किया गया था और इस आयोजन से युवा सशक्त हुए. इस आयोजन में शामिल कई युवा राजनीति में आने के लिए प्रेरित भी हुए हैं. इस बार मार्च 2021 में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिशन ब्लू फाउंडेशन की ओर से युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. राज्य के तमाम जिलों के युवा इस आयोजन में शामिल होने को लेकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इसे लेकर ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है. मिशन ब्लू फाउंडेशन के सदस्यों और आयोजन समिति से जुड़े लोगों की माने तो यह आयोजन युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा. युवा राजनीति में आएंगे और देश के साथ-साथ राज्य का भविष्य उज्जवल होगा.
10 हजार प्रतिभागियों में 85 प्रतिभागियों का होगा चयन
युवा पीढ़ी राजनीति में आना नहीं चाहते हैं. करियर बनाने के लिए वह विभिन्न कोर्स करते हैं. लेकिन राजनीति में उनकी रुचि नहीं होती है. उनकी रुचि बढ़ाने और राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से ही युवा सदन का आयोजन किए जाने को लेकर एक प्लान तैयार किया गया है. पिछले वर्ष का आयोजन सफल साबित हुआ था. इस साल भी आयोजन सफल साबित होगा. युवा सदन में कई राजनेता और देश के राजनीतिक विश्लेषक भी शामिल होंगे. फिलहाल, झारखंड के युवा इस आयोजन में हिस्सा लेने को लेकर 10 हजार प्रतिभागियों में मात्र 85 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा. विधानसभा के तर्ज पर सदन का कार्यवाही चलेगी.