झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के युवाओं को शनिवार से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, पुरुषों को मिलेगा हजार रुपए, जबकि महिलाओं को 1500 की मदद - Ranchi news

झारखंड के युवाओं को शनिवार से बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन रांची सहित चार जिलों से इसका शुभारंभ करेंगे.

Youth of Jharkhand will get unemployment allowance
Youth of Jharkhand will get unemployment allowance

By

Published : Jul 14, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 3:07 PM IST

देखें वीडियो

पलामू:झारखंड की सरकार शनिवार से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करेगी. पुरुषों को 1000 रुपए जबकि महिलाओं को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से शनिवार को इस योजना की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने पलामू में दी है.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री सारथी योजना: तीन साल में दो लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग का लक्ष्य

पलामू में आयोजित रोजगार मेला में भाग लेने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मीडिया को बताया कि शनिवार से राज्य सरकार 80 प्रखंडों में सारथी योजना की शुरुआत कर रही है. सारथी योजना की शुरुआत के साथ-साथ युवाओं को भी बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत की जाएगी. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि पहले सरकार की योजना थी पांच हजार और सात हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की, लेकिन अब सरकार ने इसे संशोधन कर इसे 1000 और 1500 रुपए किया है.

जब तक रोजगार नहीं तब तक भत्ता: मंत्री ने बताया कि राज्य में जितने भी निबंधित युवा हैं जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलता तब तक सरकार उन्हें यह बेरोजगारी भत्ता देती रहेगी. राज्य सरकार शनिवार को सारथी योजना की भी शुरुआत कर रही है. राज्य के चार जगहों से एक साथ सारथी योजना की शुरूआत की जाएगी. यह योजना झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रांची और एक अन्य जिले में शुरू की जा रही है. फिलहाल इस योजना के तहत 80 प्रखंडों का चयन किया गया है. आने वाले वक्त में राज्य के सभी प्रखंड को इस योजना से जोड़ा जाएगा. सारथी योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उसे हर संभव सहायता की जाएगी.

बारिश के हालात पर है नजर, सात दिनों तक सरकार कर रही इंतजार:मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि राज्य में बारिश के हालात पर भी नजर है. अगले सात दिनों तक सरकार स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और उसके बाद आगे का कदम उठाया. पलामू में आयोजित रोजगार मेला में दर्जनों युवाओं को सरकार के तरफ से विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, पलामू के युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दी गई है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details