रांची: राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित खजुरिया मैदान से चंदन साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का नाम चंदन है जिसका शव खून से लथपथ हालत में खजुरिया मैदान से बरामद किया गया है. लोहे के औजार से प्रहार कर चंदन की हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रांची के सुखदेवनगर में युवक की हत्या से सनसनी, खजुरिया ग्राउंड में मिला शव - Sukhdevnagar area
राजधानी रांची में हत्या का एक मामला सामने आया है. युवक का शव खून से लथपथ हालत में खजुरिया मैदान से मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-देवघर में जमीन विवाद में गोलीबारी, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू
कल देर रात से गायब था मृतक: मिली जानकारी के अनुसार चंदन साहू का सुखदेवनगर इलाके में एक सीमेंट का दुकान है. शुक्रवार की देर रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था लेकिन वह रात में घर नहीं लौटा सुबह उसके हत्या की जानकारी परिवार वालों को मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि चंदन अपनी बड़ी बहन के घर पर रहा करता था. उसका पारिवारिक जीवन भी सही नहीं चल रहा था. पत्नी से भी उसका मनमुटाव चल रहा था. ऐसी जानकारी भी जांच में सामने आई है कि चंदन मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था.
जांच में जुटी पुलिस: चंदन साहू की हत्या किन वजहों से की गई है और अपराधी कौन है पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने बताया कि कई तरह की बातें सामने आ रही हैं जिसकी जांच की जा रही है जल्दी अपराधी पकड़े जाएंगे.