झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने की रास्तों की नाकाबंदी - राजधानी रांची की खबरें

झारखंड की राजधानी रांची को बुधवार को हत्यारों ने दहला दिया. डोरंडा इलाके में हिनू के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें युवक की मौत हो गई.

Youth murder near Hinoo in capital Ranchi
राजधानी रांची में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या,

By

Published : Jul 14, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 1:49 PM IST

रांची:राजधानी रांची में अपराधियों ने एक बार फिर दुस्साहस दिखाकर पुलिस को चुनौती दी है. डोरंडा इलाके में हिनू के पास बुधवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की. वारदात में अल्ताफ नाम का युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-रांची: रेलवे कॉलोनी में एक युवक की हत्या, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार, राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अल्ताफ नाम के युवक को निशाना बनाकर उस पर 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें अल्ताफ को 3 गोलियां लगीं. गंभीर हालत में अल्ताफ को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. फायरिंग की वारदात की पूरी जानकारी के लिए रांची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुटी है.

पुलिस ने की रास्तों की नाकाबंदी

रांची शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी गई है. हर बाइक सवार पर नजर रखी जा रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को सीखचों के पीछे भेजा जाएगा.

Last Updated : Jul 14, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details