झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: धारदार हथियार से युवक की हत्या, परिवार में मातम - रांची में युवक की हत्या

रांची में सोनू राय नाम के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप आरजेडी नेता विनोद सिंह पर लगाया जा रहा है.

रांची: धारदार हथियार से युवक की हत्या
Youth killed with sharp weapon in Ranchi

By

Published : Aug 29, 2020, 12:41 PM IST

रांची: जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के खटाल निवासी विनोद राय उर्फ सोनू राय की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप आरजेडी नेता विनोद सिंह पर लगाया जा रहा है.

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार को सोनू किसी काम से अपने घर से निकला था. करीब ढाई बजे परिजनों को जानकारी मिली कि खटाल के समीप स्थित धर्म कांटा के पास वह खून से लथपथ पड़ा है. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, विनोद सिंह के स्टाफ से सोनू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिस पर उसने उसकी पिटाई कर दी थी.

इतना ही नहीं, विनोद सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर मृतक के भाई राजू राम के साथ भी मारपीट की, जिससे गुस्साए लोगों ने विनोद सिंह के घर पर हंगामा किया. हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हंगामा किया. मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची ने लोगों को समझा-बुझाकर घर भेजा. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details