झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बिड़ला मैदान में युवक की हत्या से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस - मौके पर पहुंची पुलिस

रांची के सुखदेव थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला मैदान में मंगलवार को एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने खून से सने एक शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.

Youth killed in Birla Maidan Ranchi
घटनास्थल पर शव

By

Published : Feb 4, 2020, 6:45 PM IST

रांची:शहर के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला मैदान में मंगलवार दोपरहर एक युवक की बेरहमी से पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. शव के पास खून से सने हुए कई पत्थर मिले हैं. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

घटनास्थल पर मौजूद लोग

सुखदेव थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान में मंगलवार को एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने खून से सने एक शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं, शव के पास खून से सने बोल्डर पाए गए है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बोल्डर से ही वार कर युवक की हत्या की गई है.

और पढ़ें- दुमका में ग्लाइडर क्रैश, इंजीनियर की मौत, पायलट घायल

मामले की जानकारी मिलते ही सुखदेव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया और शव की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों से मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मृतक के फोटो के आधार पर उसकी पहचान करवाने की कोशिश कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details