रांची:शहर के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित बिड़ला मैदान में मंगलवार दोपरहर एक युवक की बेरहमी से पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी गई. शव के पास खून से सने हुए कई पत्थर मिले हैं. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
सुखदेव थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान में मंगलवार को एक युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों ने खून से सने एक शव को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतक के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. वहीं, शव के पास खून से सने बोल्डर पाए गए है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बोल्डर से ही वार कर युवक की हत्या की गई है.