झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बेड़ो प्रखंड में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - रांची में कोरोना वायरस के एक्टिव केस

झारखंड में कोरोना वायरस के केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रांची में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रांची के बेड़ो प्रखंड का है, यहां एक 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

 youth found corona positive in Bedo Block in ranchi
रांची में बेड़ो प्रखंड में एक युवक मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 9:31 PM IST

रांची: राजधानी के बेड़ो प्रखंड में गुरुवार को एक 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. प्राइवेट अस्पताल में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है. वहीं, बीमार भाई की देखभाल कर रहे उसके बड़े भाई ने बताया कि सीने में दर्द के इलाज के लिए गांव से मोटरसाइकिल से 14 जुलाई को सेवा सदन हॉस्पिटल रांची पहुंचा, जहां से उसे गुरु नानक हॉस्पिटल भेज दिया गया है. डॉक्टर ने सबसे पहले उसकी कोरोना की जांच की, जहां 15 जुलाई को रात में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आने के बाद उसे उसका भाई रिम्स कोविड अस्पताल ले गया, जहां जगह नहीं रहने के कारण उसे गांधीनगर के सीसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: हर्ल के सामने मजदूरों का नग्न प्रदर्शन, प्रबंधन विरोधी लगाए नारे

प्राइवेट वाहन में आने के कारण सीसीएल हॉस्पिटल में उसे एडमिट नहीं किया गया, जिसके कारण पीड़ित भाई को मोटरसाइकिल से वह अपने गांव वापस लेकर आ गया. गुरुवार की सुबह सीने में दर्द की शिकायत लेकर 108 एंबुलेंस से बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा डॉ. विनिता प्रसाद ने बताया कि जानकारी मिलते ही अस्पताल के गेट को बंद कर दिया गया और संक्रमित युवक को अलग एक रूम में रखने के बाद एंबुलेंस से पारस से कोविड अस्पताल रांची भेज दिया गया. बीडीओ विजय कुमार सोनी और सीओ अमृता खाखा ने बताया कि गांव में संक्रमित युवक के घर के पास माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाया जाएगा. पॉजिटिव के सभी परिवार और संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी. फिलहाल किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आम जन से शारीरिक दूरी का पालन और मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई. बता दें कि इस प्रखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव 19 अप्रैल को मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details