झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: 3 जनवरी से युवा महोत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर सकते हैं उद्घाटन - Latest News of Rachi

3 जनवरी से 12 जनवरी तक रांची के कांके क्षेत्र में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल भी आमंत्रित हो सकते हैं.

युवा महोत्सव का आयोजन
Youth festival will be organized in Ranchi

By

Published : Dec 28, 2019, 7:33 PM IST

रांची:ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रत्येक साल राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से युवा महोत्सव और सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष यह कार्यक्रम 3 जनवरी से 12 जनवरी तक रांची के कांके क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 14 विभाग बनाकर कार्य की जिम्मेदारी संघ से जुड़े लोगों को दी गई है.

देखें पूरी खबर

युवा महोत्सव कार्यक्रम
राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित होता रहा है. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों ने भी बीते आयोजनों में शिरकत किया है. इस साल भी यह आयोजन रांची के कांके क्षेत्र में आयोजित होगा. राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल को भी आमंत्रित करने का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें-मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया

नशा मुक्ति अभियान
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में विभिन्न तरह के प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई इवेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है. फुटबॉल के आलावा विभिन्न खेलों का भी आयोजन होगा, साथ ही नशा मुक्ति अभियान को भी इस महोत्सव के दौरान बढ़-चढ़कर प्रसारित किया जाएगा. कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास इस मंच के दौरान किया जाना है.

ये भी पढ़ें-नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

कई मायनों में खास है महोत्सव
ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक समृद्धि को प्राप्त करने के लिए भी इस महोत्सव के दौरान बताया जाएगा. झारखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई स्टॉल लगाए जाएंगे. यह महोत्सव कई मायनों में खास बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details