रांची:ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रत्येक साल राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से युवा महोत्सव और सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष यह कार्यक्रम 3 जनवरी से 12 जनवरी तक रांची के कांके क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 14 विभाग बनाकर कार्य की जिम्मेदारी संघ से जुड़े लोगों को दी गई है.
युवा महोत्सव कार्यक्रम
राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम पिछले कई सालों से आयोजित होता रहा है. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों ने भी बीते आयोजनों में शिरकत किया है. इस साल भी यह आयोजन रांची के कांके क्षेत्र में आयोजित होगा. राष्ट्रीय युवा विकास संघ की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. इस बार आयोजकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल को भी आमंत्रित करने का मन बनाया है.
ये भी पढ़ें-मैरी कॉम ने निखत जरीन को ओलंपिक क्वालिफायर ट्रॉयल में 9-1 से हराया