रांची/नोएडा: राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF Camp) के कैंप में एक शख्स दीवार कूदकर घुस गया. चौकन्ने जवानों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ये जानकारी दी.
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को एक युवक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर (Surajpur in Greater Noida) में मौजूद सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp) परिसर में दीवार कूदकर घुस गया. अर्धसैनिक बल के जवानों ने उसे धर दबोचा. युवक की पहचान परगाना हेंब्रम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक झारखंड का रहने वाला है और घटना के वक्त नशे की हालत में था.