रांची:जिला में गुरुवार को डीटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनवाने आए व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. व्यक्ति लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था. जहां वह लाइन में ही गिर पड़ा तत्काल डीटीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच के लिए भेजा गया कोरोना सैंपल - रांची में डीटीओ ऑफिस में गिरने के दौरान युवक की मौत
रांची में डीटीओ ऑफिस में लाइसेंस बनवाने आए व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि मृत व्यक्ति का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
मृतक
भी पढ़ें-रांची: सीसीएल की नौकरी छोड़ नक्सली बना अर्जुन गंझू, पूछताछ करेगी एनआईए
मामले के बारे में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह जांच का विषय है. इसलिए मृत व्यक्ति का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिसके बाद मामले की पुष्टि होने की संभावना है.