रांची: शहर में डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर काफी तेजी से फैल रहे हैं. डेंगू की वजह से बुधवार को डोरंडा निवासी 35 वर्षीय इजहार गद्दी की मौत हो गई. पिछले 5 दिनों से इजहार गद्दी अस्पताल में इलाजरत थे, जहां जांच के क्रम में डॉक्टरों ने डेंगू की पुष्टि की थी.
रांची में एक बार फिर से डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छर अपना पैर पसारने लगे हैं. जानकारी के अनुसार डोरंडा ग्वाला टोली निवासी मोहम्मद गुलाम के 35 वर्षीय बेटे इजहार गद्दी उर्फ बिट्टू की मौत डेंगू की वजह से हो गई. परिजनों के अनुसार बुखार लगने के बाद 8 नवंबर को शहर के एक निजी अस्पताल में इजहार को भर्ती कराया गया था, जहां जांच के क्रम में डॉक्टरों ने डेंगू होने की पुष्टि की थी. इस दौरान इजहार को बेहतर इलाज के लिए शहर के दूसरे बड़े अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बेहतर होने के बजाए बिगड़ती चली गई और बुधवार को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.