रांचीः राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखर टोली स्थित एक निर्माणाधीन घर की छत से गिरने से घायल हुए युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम अदनान बताया जा रहा है. अदनान के घायल होने पर उसके परिजनों ने जानलेवा हमला के आरोप में गौस नगर निवासी अरमान और इमरान के खिलाफ केस दर्ज कराया था, लेकिन मणि टोला निवासी अदनान की मौत पर अब आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलेगा.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को मनीटोला निवासी अदनान को दोनों आरोपियों ने घर पर बुलाया. नशे के नाम पर दोनों आरोपी अदनान को अपने साथ पोखरटोली ले गए, जहां एक मकान में तीनों ने बैठकर नशा भी किया.
इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर अदनान को छत से नीचे धकेल दिया. इसके बाद एक आरोपी ने उसके पिता को फोन कर यह बताया कि अदनान छत से गिर गया है और घायल है. आनन-फानन में पिता और अन्य परिजन अदनान को लेकर रिम्स पहुंचे. इलाज के दौरान 22 अगस्त को अदनान की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःरांचीः पिस्टल की नोक पर मेडिका हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट से लूट, कार लेकर फरार