झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: रफ्तार ने फिर ली एक जान, रांची में सड़क हादसे में युवक की मौत - रांची न्यूज

रांची में सड़क हादसा (Road Accident in Ranchi) हुआ. इस हादसे में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई है. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. दोनों युवक पुरानी रांची के रहने वाले हैं.

रांची में सड़क हादसा
Road Accident in Ranchi

By

Published : Jan 14, 2022, 10:07 AM IST

रांचीःगुरुवार की देर रात राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के समीप तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी चला रहे अमित नामत शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, स्कूटी पर सवार दूसरा युवक पवन गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पवन को अस्पतला पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Ranchi: कार और ऑटो में टक्कर, 2 की मौत

रांची में तेज रफ्तार लोगों की जान ले रहा है. अमूमन रोजाना सड़क हादसे में किसी न किसी की जान जा रही है. गुरुवार की रात भी सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले घायल पवन को अस्पताल भेजवाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि स्कूटी सवार युवक काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से स्कूटी चला रहे युवक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जाकर टकरा गया. दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे. इससे अमित का सिर फट गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूटी सवार किशोरगंज चौक की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गये. टक्कर जोरदार होने की वजह से बिजली पोल का बॉक्स टेढ़ा हो गया. दोनों युवक पुरानी रांची के रहने वाले हैं. घटना की सूचना दोनों युवक के परिजनों को दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details