रांचीः नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में हरदाग निवासी बबलू नायक का शव डुंगरी पंचायत के जराटोली स्थित डोभा से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्थानीय लोगों ने डोभा में शव देखा. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बबलू मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद घर नहीं लौटा.
परिजनों ने बताया कि बबलू को मिर्गी का दौरा आता था. आशंका जाहिर की जा रही है कि मछली पकड़ने के दौरान मिर्गी का दौरा आने पर बबलू पानी में गिर गया होगा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी.