रांचीः सोमवार की शाम तेज बारिश के बाद देर रात डेली मार्केट थाना क्षेत्र के हिंदपीढ़ी इलाके में गैरेज की दीवार गिर गई. इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन तीनों घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ेंःपुलिस के शिकंजे में आया अंतरजिला बाइक चोर गैंग, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
राजधानी के टीलू नाजिर मोहल्ले के धोबी लेन की यह घटना है, जिसमें मोजाहिद लेन के रहने वाले फरदीन की मौत हो गई है. इसके अलावा इंतेशाब, सद्दाम और राजकुमार रजक गंभीर रूप से जख्मी हैं. जख्मी सद्दाम का सेवा सदन अस्पताल, इंतेशाब को सदर में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्म और राजकुमार रजक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद मची अफरातफरी
धोबी लेन स्थित मो. सलाम का गैरेज है. इस गैरेज की 22 फीट ऊंबी दीवार अचानक गिरी, जिसमें इंतेशाब, फरदीन और सद्दाम दब गए. इससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे और मलबे में दबे लोगों को निकालने लगे. घटना की सूचना मिलते ही डेली मार्केट के थाना प्रभारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बेटे की मौत और पिता घायल
दवा कारोबारी इंतेशाब बड़े बेटे सद्दाम और छोटे बेटे फरदीन के सात किसी काम से बाहर निकले थे और घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान इंतेशाब को गैरेज के पास कोई परिचित व्यक्ति मिला, जिससे बातचीत करने लगे. बातचीत के समय ही अचानक गैरेज की दीवार गिरी, जिसमें पुत्र फरदीन की मौत हो गई और इंतेशाब और सद्दाम घायल हैं.