रांचीः राजधानी में हुए लिफ्ट हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में हुआ है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः रांची के बेड़ो में महिला मजदूर की निर्मम हत्या, पत्थर से कूचकर ले ली जान, छानबीन में जुटी पुलिस
बटन दबाया दरवाजा खुला, लिफ्ट नहीं आईः बता दें कि रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर स्थित एक अपार्टमेंट में लगे लिफ्ट में हादसा हुआ है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. मरने वाले का नाम शैलेश कुमार श्रीवास्तव है और वह अनंतपुर स्थित अपार्टमेंट समृद्धि इनक्लेव में रहते थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शैलेश किसी काम से बाहर जा रहे थे. वो चौथे फ्लोर पर थे. वहां से ग्राउंड फ्लोर जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट बुलाई. लिफ्ट का बटन दबाया तो दरवाजा खुल गया. शैलेश लिफ्ट में जाने लगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं देखा कि केवल दरवाजा खुला है, लिफ्ट नीचे ही है. बिना देखे घुसने की वजह से शैलेश नीचे गिर गए.
इलाज के दौरान हुई मौतःलिफ्ट में गिरने की वजह से शैलेश बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें काफी चोट लगी. शैलेश के गिरने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले. आनन-फानन में उसे रांची के मेन रोड स्थित राज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया यूडी केसः मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद पुलिस ने शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया.