झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीजा की राइफल से निकले कारतूस ने ली साले की जान, एक छड़ बनी मौत की वजह - Bodia of Kanke police station area

रांची के कांके थाना (Kanke police station of Ranchi) क्षेत्र के बोड़िया में दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. इस विवाद के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें अपने ही जीजा के हाथों अभिषेक मारा गया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

youth-died-after-being-shot-in-ranchi
जीजा की राइफल से निकला कारतूस ने ली साले की जान

By

Published : Sep 4, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 6:10 PM IST

रांचीः शनिवार की सुबह कांके थाना (Kanke police station) क्षेत्र के बोड़िया में ट्रक से सरिया उतारने को लेकर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के दौरान गोलीबारी हुई, जिसमें अपने ही जीजा के हाथों अभिषेक मारा गया. अभिषेक को गोली लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौत के बाद विवाद खत्म हो गया. वहीं, घटना के बाद पुलिस पहुंची और मुख्य आरोपी के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में गोली मारकर युवक की हत्या, सिर में मारी गई है गोली

क्या है पूरा मामला

शनिवार की सुबह कांके थाना क्षेत्र के बोड़िया में ट्रक से सरिया उतारने को लेकर छोटू सिंह और सोनू तिवारी के बीच विवाद शुरू हुआ. बोड़िया सरकारी स्कूल के सामने रहने वाले छोटू सिंह सीआईपी के कर्मचारी है और पत्नी के नाम पर ठेकेदारी करता है. छोटू सिंह का सरिया से भरा ट्रक अनलोड होने के लिए खड़ा था, जिसे लेकर उसके पड़ोसी हुसैन अंसारी ने विरोध किया. देखते-देखते तू-तू-मैं-मैं और गाली-गलौज शुरू हो गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई. हुसैन अंसारी के पक्ष से सोनू तिवारी, मुकेश तिवारी सहित दर्जनों लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे. इसी बीच छोटू सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर हवा में लहराने लगे. इससे थोड़ी देर के लिए विवाद शांत हुआ, लेकिन छोटू सिंह का साला अभिषेक मौके पर पहुंचा और दूसरे पक्ष से भिड़ गए.

अभिषेक के सिर में लगी गोली

अभिषेक के पहुंचते ही दुबारा दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान अभिषेक दौड़कर घर में गया और लाइसेंसी हथियार लेकर बाहर निकला. अभिषेक भीड़ पर गोली चलाना चाह रहा था, जिसे छोटू सिंह ने रोकने की कोशिश की. इस खींचतान में गोली चल गई, जो अभिषेक के सिर के बीचोबीच लगी और उसकी खोपड़ी उड़ गई. गोली चलते ही आसपास के लोग भाग खड़े हुए और आनन-फानन में अभिषेक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छोटू सिंह सहित पांच लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही कांके पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं, छोटू सिंह सहित पांच लोगों को रिम्स से हिरासत में लिया है. अपने ही साले की मौत के जिम्मेवार बने छोटू सिंह ने बताया कि पूरे मामले में लीपापोती करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भीड़ हमला करने वाली थी, तब अपने लाइसेंसी हथियार लेकर भीड़ को वापस लौट जाने की धमकी दे रहे थे. इसी बीच सोनू तिवारी और उसके सहयोगियों ने उनसे राइफल छीन लिया और गोली चला दी. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांके थाने में सोनू तिवारी, हुसैन अंसारी, मुकेश तिवारी और मोनू तिवारी सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ेंःनवीं पास झांसी से झारखंड में चलाता था ठगी का नेटवर्क, अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

विवाद की जड़ में जमीन

बताया जा रहा है कि विवाद के पीछे जमीन का मसला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जमीन पर छोटू सिंह ने अपना घर बनाया है, वह मुस्लिम खतियान का है. इस जमीन को बेचने वाला अक्सर दावा करता है और इसको लेकर सोनू तिवारी और मुकेश तिवारी की ओर से छोटू सिंह को धमकी भी दिया जा रहा था.

जांच में जुटी पुलिस

कांके थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. वहीं, छोटू सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details