रांचीःशहर के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले पिंकू कुमार की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई. पिंकू की मौत किसी धारदार हथियार के प्रहार से हुई लगती है. परिजनों पर हत्या के मामले को छुपाने का अंदेशा है.
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की बात छुपाने का अंदेशा - युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
रांची के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले पिंकू कुमार की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अलग-अलग हादसे में 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौत के मामले को हादसा बताते हुए उसके दाह संस्कार तक की तैयारी कर ली गई थी. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दाह संस्कार रुकवा दिया और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.