झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की बात छुपाने का अंदेशा - युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

रांची के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले पिंकू कुमार की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.

Youth death in Ranchi under suspicious circumstances
युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

By

Published : Nov 7, 2021, 8:10 PM IST

रांचीःशहर के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में रहने वाले पिंकू कुमार की संदेहास्पद स्थितियों में मौत हो गई. पिंकू की मौत किसी धारदार हथियार के प्रहार से हुई लगती है. परिजनों पर हत्या के मामले को छुपाने का अंदेशा है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में अलग-अलग हादसे में 3 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौत के मामले को हादसा बताते हुए उसके दाह संस्कार तक की तैयारी कर ली गई थी. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दाह संस्कार रुकवा दिया और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत
रिश्तेदार द्वारा हत्या किए जाने की सूचनादरअसल, सदर थाने की पुलिस को कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी थी कि पिंकू की हत्या की गई है, लेकिन उसके परिवार वाले पूरे मामले पर पर्दा डाल रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार पिंकू की हत्या चाकू मारकर की गई है और हत्या किसी नजदीकी रिश्तेदार ने ही की है. फिलहाल सदर डीएसपी सदर थानेदार के साथ-साथ एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details