रांची:युवा कांग्रेस ने झारखंड सरकार से इस बार एक साथ हो रहे चार जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की है. कांग्रेस भवन में प्रदेश कार्यकारणी की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि छात्रों के हितों को देखते हुए सरकार उम्र सीमा में छूट का लाभ दें, जिससे छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिल सके.
इसे भी पढ़ें: मधुपुर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत, परिवारवाद की नहीं है लड़ाई: इरफान अंसारी
कांग्रेस भवन में करीब दो घंटे तक चली यूथ कांग्रेस की बैठक में जहां महंगाई और कृषि कानून के विरोध में प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बेंगलुरु में होनेवाले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड के युवा कार्यकर्ता की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की गई. यूथ कांग्रेस का नेशनल कॉफ्रेंस 15 मई से 21 मई के बीच होने की संभावना है, जिसमें झारखंड सहित देशभर से चार हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित कर जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्णय लिया गया, साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड प्रभारी इमरान अली, झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत, राजीव कुमार, राजा जी, श्वेता सिंह, आलोक तिवारी, अमर यादव, उज्जवल तिवारी आदि उपस्थित थे.