रांची: यूथ कांग्रेस देशभर में नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट अभियान चला रही है. इसके तहत यूथ कांग्रेस अब युवाओं को बेरोजगारी को लेकर अपनी बात रखने के लिए मंच भी देगी, जिसकी शुरुआत झारखंड से हो गई है.
बेरोजगारी को लेकर बेहतर भाषण देने वाले युवाओं को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ता भी बनाया जाएगा. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में इस अभियान की शुरुआत बुधवार से कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में की गई है.
इसे भी पढे़ं:-रांचीः नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी में पारित हुआ 2276 करोड़ का बजट, निगम की आय बढ़ाने पर चर्चा
नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट की मांग कर रही यूथ कांग्रेस ने इस अभियान को मजबूत बनाने के लिए 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसकी जानकारी कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में देते हुए इसे लॉन्च किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए यूथ कांग्रेस युवाओं के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. जिसमें युवाओं को केंद्र सरकार की नाकामियां गिनाने के लिए मंच प्रदान किया जाएगा. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी.
'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम की खासियत यह है कि इसके विजेताओं को यूथ कांग्रेस अपना प्रवक्ता भी बनाएगी. जिन्हें जिला से राष्ट्रीय स्तर तक जवाबदेही मिलेगी. झारखंड यूथ कांग्रेस के प्रभारी इमरान अली ने कहा कि इससे पार्टी को अच्छे वक्ता मिलेंगे. वहीं झारखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राज्य में इस कार्यक्रम में अगर गठबंधन सरकार के खिलाफ भी बातें आएंगी, तो उससे सरकार को अवगत कराया जाएगा.