रांची:झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस राज्य के बेरोजगार युवाओं का डाटा तैयार कर रही है. इस वर्ष के जनवरी माह से राष्ट्रीय स्तर पर इसकी शुरुआत की गई है. जिसके तहत टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. ताकि बेरोजगार युवा इस नंबर पर मिस कॉल करके अपना नाम रजिस्टर करा सके. जिसे केंद्र की मोदी सरकार को सौंपा जाएगा. इस अभियान को तेज करने के लिए गुरुवार को कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस ने बैठक की.
युवाओं के लिए जारी रहेगा संघर्ष
यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि देश में सबसे ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी का है. लेकिन केंद्र सरकार दूसरे मुद्दों को लाकर लोगों को भटकाने का काम कर रही है, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस की इस मुहिम को तेज किया जा रहा है. ताकि बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा इकट्ठा किया जा सके और उसे सरकार को सौंपा जा सके. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना सरकार का कर्तव्य है और इसके लिए यूथ कांग्रेस लड़ाई लड़ता रहेगा.