रांची:झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने राज्य के युवा आयोग पर अपना दावा पेश किया है. युवा आयोग के गठन को लेकर जल्द ही यूथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा. साथ ही विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल यूथ कांग्रेस के नेताओं पर कार्रवाई करने की तैयारी की गई है. बुधवार को कांग्रेस कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में यूथ कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में पार्टी विरोधी काम करने वाले लोगों की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
रांचीः युवा आयोग पर यूथ कांग्रेस ने की दावेदारी, CM से मिलकर रखेंगे अपनी मांग - युवा आयोग का गठव
युवाओं के विकास के लिए झारखंड में युवा आयोग की गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. युवाओं के हित में नीति बनाने के लिए झारखंड कांग्रेस ने पहल की है. इसको लेकर यूथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा और युवा आयोग पर अपना दावा पेश करेगा. इसको लेकर बुधवार को युवा कांग्रेस ने बुधवार को बैठक की.
युवा कांग्रेस की बैठक
और पढ़ें- लॉ यूनिवर्सिटी सामूहिक दुष्कर्म मामले में रांची सिविल कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, 12 आरोपी कर रहे हैं ट्रायल फेस
वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी इमरान अली का कहना है कि युवा आयोग युवकों के लिए बना है. साथ ही युवाओं की लड़ाई यूथ कांग्रेस हमेशा लड़ती आई है. ऐसे में इस आयोग के लिए संगठन भी दावेदार है.