रांची: झारखंड में खुदकुशी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोनाकाल में तो इसकी गति भी बढ़ गई है. RIMS में तीसरे तल पर स्थित ईएनटी विभाग के बाथरूम से मंगलवार को एक तीमारदार नीचे कूद गया. घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स के इमरजेंसी में लाया गया, जहां माइनर ओटी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक हंसते हुए ईएनटी विभाग के बाथरूम में गया था. इसके बाद वह वहां लगी खिड़की के शीशे तोड़ता है और फिर जाली को हटाकर नीचे छलांग लगा देता है. लोग जब तक उसको रोक पाते तब तक वह नीचे गिर गया.
ये भी पढ़ें-अवसाद का आघात! पिता और भाई की मौत से परेशान शिक्षिका ने खुद को लगाई आग
भाई के इलाज के लिए आया था रिम्स
मिली जानकारी के मुताबिक युवक खूंटी जिले के मुरहू कटहल टोली का रहने वाला है और उसका नाम सोमा पाहन है. सोमा अपने भाई के इलाज के लिए रिम्स आया हुआ था, उसके भाई का इलाज रिम्स के न्यूरो विभाग के आईसीयू में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा