झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बीजेपी नेता के बेटे ने की खुदकुशी, लॉकडाउन ने तोड़ दी थी कमर - BJP leader Arun Pandey

रांची के जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur police station) क्षेत्र में बीजेपी नेता अरुण पांडे के पुत्र राहुल पांडे ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था.

youth-committed-suicide-in-ranchi
रांची में बीजेपी नेता के पुत्र ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 23, 2021, 2:02 PM IST

रांचीः जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur police station) क्षेत्र के सिंह मोड़ इलाके में एक यूवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम राहुल पांडे है, जो बीजेपी नेता अरुण पांडे का पुत्र था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःरांची में जमीन कारोबारी की हत्या करने आये थे अपराधी, पुलिस हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि युवक ने किस वजह से आत्महत्या की है, यह खुलासा नहीं हुआ है. परिजनों से पूछताछ की गई है और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मोबाइल का दुकान चलाता था युवक

परिजनों ने बताया राहुल बिरसा चौक पर काफी खर्च कर मोबाइल दुकान खोला था, लेकिन लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो रही थी. दुकान से रिटर्न नहीं आ रहा था. इससे वो डिप्रेशन में रह रहा था. परिजनों ने कहा कि रविवार की सुबह में उसने बहनों से राखी बंधवाई और परिवार से साथ बैठकर खाना खाया. इसके बाद अपने कमरे में गया, तो बाहर नहीं निकला. देर रात को कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, अंदर शव पड़ा दिखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details