युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक क्लेश से था परेशान - रांची में मां-बाप के छोड़ने के बाद लड़के ने आत्महत्या की
15:13 September 16
मां-बाप के छोड़ने के बाद युवक ने की आत्महत्या
रांची: जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शनि मुंडा के रूप में हुई है, जो खूंटी जिले के नवाटोली गांव का निवासी है. जानकारी के अनुसार शनि मुंडा के पिता ने उसे और उसकी मां को छोड़कर दूसरी शादी कर ली, जिसके कारण शनि मुंडा काफी दुखी रहता था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
इसके बाद शनि को दूर के रिश्तेदार लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव के कुलदीप कच्छप ने उसे अपने घर में रखा और पाल पोस कर बड़ा किया. शनि मुंडा कुलदीप कच्छप के घर में ही रहकर खेती-बाड़ी और गाय बैल चराने का काम करता था. लेकिन शनि अंदर ही अंदर काफी दुखी रहता था. बताया जाता है कि वह रात में घर से निकला और घर के बगल स्थित कटहल के पेड़ में एक रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना की सुचना पाकर डाडी पंचायत के मुखिया कंचन उरांव ने घटनास्थल पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लापुंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की.