रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी रिटायर्ड सेना जवान लालू साहू के छोटे बेटे किशन कुमार (25 वर्ष) ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर रात की ही है. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को दी गई.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किशन कुमार नशे की हालत में घर पहुंचा. वह परिजनों से 8 हजार रुपए की मांग कर रहा था. परिजनों ने देने से मना किया तो वह अपने कमरे में चला गया. बुधवार की सुबह परिजनों ने उठाने के लिए आवाज लगाई, तो दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा तोड़ने पर किशन फंदे से झूलता मिला. आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसे लेकर सुखदेव नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.