झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के लिए मांगे पैसे, नहीं मिला तो लगा ली फांसी

रांची में एक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. युवक अत्याधिक नशे का सेवन करता था. उसने परिजनों से नशा करने के लिए 8 हजार रुपए मांगें थे, जब परिजनों ने मना किया तो वह अपने कमरे में चला गया. वहीं, सुबह कमरा खुलवाया गया तो वह फंदे से झूलता मिला.

फाइल फोटो- मृतक

By

Published : Nov 7, 2019, 2:46 AM IST

रांचीः राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी रिटायर्ड सेना जवान लालू साहू के छोटे बेटे किशन कुमार (25 वर्ष) ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार देर रात की ही है. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को दी गई.

फाइल फोटो- मृतक

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किशन कुमार नशे की हालत में घर पहुंचा. वह परिजनों से 8 हजार रुपए की मांग कर रहा था. परिजनों ने देने से मना किया तो वह अपने कमरे में चला गया. बुधवार की सुबह परिजनों ने उठाने के लिए आवाज लगाई, तो दरवाजा नहीं खोला. दरवाजा तोड़ने पर किशन फंदे से झूलता मिला. आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसे लेकर सुखदेव नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः जर्दा कारोबारी से हथियार के बल पर लूट, सीसीटीवी में दिखा अपराधियों का दुस्साहस

नशीली इंजेक्शन का करता था इस्तेमाल

पुलिस के अनुसार युवक अत्यधिक नशा करता था. वह नशीली इंजेक्शन का भी सेवन करता था. परिजनों ने कई बार नशा करने के लिए मना किया था, लेकिन नशा नहीं छोड़ रहा था. नशे की लत में वह कई बार आत्महत्या की कोशिश पहले भी कर चुका है. किशन का भाई मर्चेंट नेवी में है, वहीं, मां टीचर है. वह दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details