रांची: अरगोड़ा इलाके में मामूली विवाद में कुछ युवक बीच सड़क पर ही आपस मे भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उपद्रव कर रहे युवक उलझ पड़े. जिसके बाद उन्हें सम्भालने के लिए अरगोड़ा पुलिस से अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा.
ये भी पढ़ें-कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, गर्ल्स हॉस्टल में ले जाकर की डॉक्टर की पिटाई
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीसीआर 5 को सूचना मिली थी कि कार सवार कुछ युवक नशे में धुत्त होकर हरमू चौक के समीप हंगामा कर रहे हैं. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पीसीआर पांच के पुलिसकर्मियों ने युवकों को डांट लगायी तो सभी युवक पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए. कुछ तो गाली-ग्लौज पर उतर गए. कुछ युवकों ने पीसीआर के जवानों के साथ मारपीट भी कर दी. स्थिति की गंभीरता को देख पीसीआर वालों ने इसकी सूचना अरगोड़ा थाना पुलिस को दी.
अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद काफी मशक्कत से तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया. कार को भी जब्त कर थाने में लगा दिया गया. एएसआइ के बयान पर आरोपितों तीनों बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, स्कार्पियो से भागे युवकों की भी पुलिस तलाश कर रही है.
एफआईआर दर्ज
पूरे मामले को लेकर पीसीआर 5 में तैनात जमादार राज किस्कू के बयान पर अरगोड़ा थाने में अभिषेक राजपूत, अनुज, मनोज और रोहित सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि जमानतीय धारा में केस होने की वजह से तीनों को थाने से ही जमानत दे दी गई.