झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नकली पिस्तौल लेकर निकले थे रंगदारी मांगने, स्थानीय लोगों ने पीटा - महावीर चौक के पास

राजधानी रांची के अपर बाजार इलाके में महावीर चौक के पास दो युवक एक व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांग रहे थे. यह देख एक मिठाई संचालक ने लाठी से प्रहार कर एक आरोपी को गिरा दिया. फिर क्या दूसरे दुकानदार भी दोनों पर टूट पड़े. बाद में पता चली कि आरोपियों के पास जो पिस्टल है, वो नकली है.

Youth caught for seeking extortion case at Mahavir Chowk in Ranchi
इसी पिस्तौल के बल पर रांची में रंगदारी मांग रहे थे आरोपी

By

Published : Feb 10, 2021, 1:09 AM IST

रांचीःराजधानी रांची में नकली पिस्तौल के बल पर दुकानदारों को धमकाने और रंगदारी मांगने निकले दो युवक बुरे फंसे. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को दबोच कर बुरी तरह पीटा. बाद में आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़े-कांग्रेस के आरोपों पर सासंद निशिकांत दुबे का पलटवार, लोकसभा में जमकर हुई बहस

क्या है पूरा मामला

रांची के कोतवाली इलाके के अपर बाजार में नकली पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांगने के मामले में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा गया है. गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पवन कुमार मिश्रा और मनीष कुमार बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार दोनों अपर बाजार के महावीर चौक के पास एक व्यक्ति से नकली पिस्तौल के बल पर रंगदारी मांग रहे थे. यह देख बगल की मिठाई दुकान का संचालक निकला और नकली पिस्टल लिए युवक को लाठी से मारकर गिरा दिया. इसके बाद आसपास के लोग दोनों पर टूट पड़े, उनकी पिटाई कर वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया. पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के पास से नकली पिस्टल जब्त की है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details