रांची: बेड़ो के मांडर थाना क्षेत्र में ओपन बाथरूम में स्नान कर रही नाबालिग का वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने लोयो सकरा गांव निवासी जन्नत अंसारी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले वीडियो बनाने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर धुना और बाद में पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़े-रांची: बीआईटी ओपी इलाके में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
किशोरी ने थाने में मामला दर्ज कराया
इस संबंध में किशोरी ने मांडर थाने में पोस्को एक्ट में केस दर्ज कराया है. किशोरी ने मांडर थाने में दी अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि दिन के लगभग 11 बजे वह घर से बाहर आंगन में कपड़े के घेरे से बने ओपन स्नानघर में स्नान कर रही थी. उसी समय आरोपी जन्नत अंसारी ने एक पेड़ पर चढ़कर अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. तभी किशोरी की नजर आरोपी पर पड़ी. नजर पड़ते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी, उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जुट गए. तब किशोरी ने ग्रामीणों को सारी बातें बताई.
ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर धुना
फिर क्या था ग्रामीणों ने पहले पेड़ पर चढ़े जन्नत अंसारी को पेड़ से उतारा. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और मांडर थाने की पुलिस को सौंप दिया. मांडर थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्रभारी राणा जंग बहादुर कहा कि आरोपी का फेंका गया मोबाइल और उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.