झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में खून की दलाली करते युवक गिरफ्तार, ब्लड के नाम पर महिला से की 3500 की ठगी - blood brokerage in ranchi

रिम्स में खून की दलाली करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसने खून देने के नाम पर महिला से 3500 रुपए की ठगी की और भागने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Blood brokerage in rims
रिम्स में खून की दलाली

By

Published : Jul 24, 2021, 5:15 PM IST

रांची:राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक युवक खून देने के नाम पर महिला से 3500 रुपये की ठगी कर अस्पताल परिसर से भागने लगा. कांटाटोली के रहने वाले सद्दाम नाम के एक युवक ने गिरिडीह की रहने वाली एक महिला से खून देने के नाम पर 3500 रुपये ठग लिए. पैसा लेते ही युवक अस्पताल परिसर से भागने लगा. भाग रहे युवक को देख रिम्स के सुरक्षाकर्मी उसके पीछे दौड़े. सुरक्षाकर्मियों ने पीछा कर आरोपी युवक को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें:रांची: किचन में अचानक धधकने लगी आग, लोगों ने लाठी से हटाया सिलेंडर

3500 रुपए लेकर भागने लगा युवक, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

ठगी की शिकार हुई महिला ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराने गिरिडीह से रिम्स आई थी. यहां डॉक्टरों ने बताया कि बेटे को खून चढ़ाने की जरूरत है. इसके बाद महिला खून के लिए ब्लड बैंक पहुंची जहां आरोपी युवक महिला के सीधेपन का फायदा उठाते हुए 3500 रुपये की मांग की. महिला ने तुरंत उसे 3500 रुपए भी दे दिया. ठग युवक पैसा लेते ही अस्पताल से भागने लगा जिसे सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और बरियातू थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

देखें पूरी खबर

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से रिम्स में खून की दलाली कर रहा है. दलाली में दो और लोग शामिल हैं. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दो और दलाल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details