रांचीः शनिवार को राजधानी में अचानक आई आंधी-तूफान ने खूब तबाही मचाई. तूफान की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई. हादसा रांची के बूटी मोड़ के पास हुआ. मृतक का नाम अजय कुमार राणा है. वह चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र करनी गांव का रहने वाला था.
रांची में सड़क पर पैदल चल रहा था युवक, मौत - रांची न्यूज
रांची में सड़क पर पैदल चल रहे एक युवक की मौत हो गई. शख्स की मौत आंधी-तूफान की वजह से हुई है. यह हादसा बूटी मोड़ के पास हुआ.
क्या है पूरा मामलाःदरअसल, रांची में शनिवार की शाम अचानक आई आंधी में बूटी मोड़ के पास एक पेड़ गिर गया. इस दौरान पैदल वहां से गुजर रहे अजय पर ही पेड़ गिर गया. इससे अजय के सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा. बताया जा रहा है कि अजय कुमार पैदल बूटी मोड़ की ओर बढ़ रहा था. उसी दौरान तेज आंधी-तूफान चल रहा था. इस आंधी में एक बड़े पेड़ की डाली गिर गई. अजय को पेड़ के नीचे दबा देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया. डाक्टरों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. रात हो जाने की वजह से अजय का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. आज रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने अजय के परिजनों को भी सूचना दे दी है.