सरायकेला: कुचाई थाना अंतर्गत बारूहातु गांव में एक सहोदर कलयुगी भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. जमीन को लेकर दोनों भाईयों के बीच विवाद था.
जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या बता दें कि सरायकेला में जमीन विवाद के कारण दुखन सिंह मुंडा के बड़े बेटे विश्वनाथ सिंह मुंडा और छोटे बेटे मंगल सिंह मुंडा के बीच गहरा विवाद हो गया. विवाद इतना गहरा हुआ कि छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से मार कर बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी. वहीं इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मंगल सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता दुखन सिंह मुंडा के पुश्तैनी जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर आरोपी छोटे भाई मंगल सिंह मुंडा ने अपने भाई को सबक सिखाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुचाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि हत्यारे भाई को भी गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
मृतक के पिता दुखन सिंह मुंडा ने बताया कि वे घटना के वक्त हुए रांची गए हुए थे. वापस आने के बाद उन्हें यह सूचना मिली की दोनों बेटों में आपसी विवाद के लिए झगड़ा हुआ है, जिसमें बड़े बेटे की मौत हो गई.