रांचीः राजधानी में शनिवार देर रात दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने सुखदेवनगर थाने के पास ही एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में दो युवक घायल हो गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रांचीः युवक की चाकू मारकर हत्या, 5 गिरफ्तार - रांची में 5 अपराधी गिरफ्तार
रांची के सुखदेवनगर थाना के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट में 2 नवंबर से फिजिकल कोर्ट होगी शुरू, रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिस जारी कर अधिवक्ताओं से मांगा चॉइस
पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
मामले की सूचना पर पहुंची सुखदेव नगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. यह सभी चाकूबाजी की वारदात में शामिल थे.
सुरक्षा पर सवाल
जिस तरह से थाना के ठीक बगल वाली गली में जमकर मारपीट और चाकू बाजी हुई, उससे पुलिस के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाता है. रांची पुलिस को दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद किया गया था लेकिन थाने के ठीक बगल में चाकूबाजी में एक युवक की मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था के दावे की पोल खुलती नजर आ रही है.