रांची:रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया है. आनन-फानन में गंभीर अवस्था में घायल युवक धीरज उरांव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.इस संबंध में रांची के सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि धीरज उरांव नाम के युवक ने देसी कट्टा से खुद को ही गोली मार ली है. जानकारी मिलने पर गंभीर रूप से घायल धीरज को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे़ं-दशम फॉल में कूदकर युवक ने की जान देने की कोशिश, नौकरी नहीं मिलने से था परेशान
मौके पर पहुंची पुलिस, धीरज को अस्पताल में कराया गया भर्तीः वहीं घायल धीरज उरांव के पिता बुधवा उरांव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वह घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान घर के बरामदे से गोली चलने की आवाज आई. जब यह दौड़े-दौड़े बाहर निकले तो देखा कि उनका बेटे धीरज को गोली लगी हुई है और काफी खून बह रहा है. पास में ही एक देसी कट्टा और कुछ कारतूस पड़ा हुआ था. उन्होंने तुरंत 100 डायल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से धीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि धीरज के पिता ने मौके से हथियार मिलने के बारे में कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
लड़की ने किया था शादी से इनकार:धीरज के पिता ने पुलिस को यह भी बताया है कि 10 साल से धीरज का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरज उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन कुछ दिनों से दोनों में विवाद हो गया था और लड़की ने शादी से इंकार कर दिया था.लड़की के द्वारा शादी से इंकार करने के बाद धीरज टेंशन में रहता था. इसी तनाव में आकर उसने खुद को गोली मार ली.
धीरज की स्थिति गंभीर, होश में आने का इंतजार: सीने में गोली लगने की वजह से धीरज की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रांची के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि जब वह बातचीत करने की स्थिति में हो तो उससे पूछताछ की जा सके.