रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के इक्कीसी महादेव मंदिर के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया. मंगलवार को इसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर और पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे. शव को नदी से नहीं निकाला गया है. शव की पहचान की जा रही है.
रांची में इक्कीसी महादेव मंदिर के पास युवक की गला रेतकर हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - शव की पहचान
रांची के इक्कीसी महादेव मंदिर के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या कर शव को स्वर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
युवक की हत्या
इसे भी पढ़ें:रांची: नाबालिग अपहरण मामला, बुंडू पुलिस ने गोरखपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
पहले हत्या की गई फिर घसीट कर नदी में फेंका
जिस अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. उसका पहले नदी किनारे गला रेता गया. उसके बाद घसीटकर उसे नदी में फेंका गया है. आशंका जाहिर की जा रही है कि नशे के कारण युवक की हत्या की गई है. हत्या में आसपास के लोग शामिल होंगे, क्योंकि मंदिर के आसपास नदी के किनारे नशा करने वाले युवक जमा होते हैं. पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.