रांची: कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में आपसी विवाद में अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी. घायल इमरोज खान पर माजीद अंसारी उर्फ वांटेड ने गाली गलौज करते हुए गोली चला दी, गोली उसके पैर पर लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल इमरोज को कांके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार करने दौरान बताया गया कि गोली उसके पैर में फंस गया है, जिसके कारण डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कांके थाना में मामला दर्ज कराया.
गाड़ी साइड करने के विवाद में रांची में चली गोली, घायल युवक रिम्स रेफर - firing in Ranchi
रांची में कांके थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी, जिससे वो घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल इमरोज खान को कांके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया.
कांके थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में गोली चलने की घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. घटना की जानकारी देते हुए घायल ने पुलिस को बताया कि गाड़ी खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ, बीती रात शादी थी इसी दौरान टेन्ट का काम को लेकर सड़क पर गाड़ी खड़ी थी, उसी को हटाने को लेकर विवाद हुआ, माजिद अंसारी और उसके दोस्त वसीम ने गाड़ी को हटाने को कहा, जिस पर मैंने कहा कि तुरंत गाड़ी को हटा देता हूं, जिस पर उन्होंने गाली गलौज करते हुए पिस्टल को लहराते हुए मेरे पैर पर गोली चला दिया.
इसे भी पढे़ं:- दुमका: सड़क हादसा में ASI शंभू नारायण चौधरी की मौत
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि जिसने गोली चलाई है उन लोगों का मनोबल पहले से ही काफी बढ़ा हुआ है, छोटे से विवाद के कारण गोली चलाई गई है, उन्होंने माजिद अंसारी पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.