झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide in RIMS: रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदा शख्स, मौत

रिम्स के तीसरे तल्ले (Third floor of RIMS ) से कूदकर एक शख्स ने जान दे दी. शख्स का नाम राणा बताया जा रहा है और रिम्स परिसर में रहकर छोटे मोटे काम कर गुजर बसर करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jumping from third floor of RIMS
रिम्स के तीसरे तल्ले से छलांग लगाया युवक

By

Published : Jan 14, 2022, 8:27 AM IST

रांची: रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी बिल्डिंग के कॉरिडोर से एक व्यक्ति ने तीसरे तल्ले से छलांग लगाकर जान दे दी. व्यक्ति का नाम राणा बताया जा रहा है. उसकी उम्र करीब 45 साल थी. बताया जा रहा है कि 10-12 साल पहले वो रिम्स में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. बीमारी से ठीक होने के बाद घर नहीं लौट कर रिम्स परिसर में डेरा डाल दिया और तब से रिम्स परिसर में ही रहता था.

यह भी पढ़ेंःRIMS में कई मेडिकल छात्र हुए कोरोना संक्रमितः टर्मिनल परीक्षा रद्द, ऑनलाइन लिए जाएंगे एग्जाम्स

रिम्स अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की गई. इसमें पता चला है कि राणा रिम्स परिसर में ही छोटे मोटे काम कर दिन में 50-100 रुपये कमाई करता था, जिससे वो अपना गुजर बसर करता था. फिलहाल उसके शव को मुर्दाघर में रखा गया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. हालांकि, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details