रांची: जिले में टाटा रोड सरजोमडीह के पास एक हाइवा ने बाइक सवार को ठोकर मारा दी, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद टाटा रांची हाइवे रोड घंटों जाम रहा. वहीं हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नामकुम थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक लोअर चुटिया कटारी बागान का रहने वाला है.
रांची में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम - Bike rider died on the spot
रांची के सरजोमडीह के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटों रांची टाटा हाइवे को जाम कर दिया. जिला प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया गया. पुलिस ने हाइवा और बाइक को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि हाइवा टाटा से रांची की ओर आ रहा था. वहीं युवक रांची से टाटा की ओर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बाइक और हाइवा को जब्त कर लिया है और गाड़ी मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटों रांची टाटा हाइवे को जाम कर दिया. जिला प्रशासन के काफी मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया गया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.