रांची: रविवार को कांके थाना के होचर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या (murder) कर उसके सिर को खेत में मिट्टी में गाड़ा गया. पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल है.
रांची: खेत में गड़ा मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं - dead body recovered in ranchi
रांची के कांके थाना क्षेत्र (Kanke police station area) स्थित होचर में एक युवक का शव (dead body) पुलिस ने बरामद किया है. युवक का शव मिट्टी में गड़ा हुआ देखा था. स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी, जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
रांची: खेत में मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस
इसे भी पढ़ें-सरायकेला: नदी में डूबने से एक युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
स्थानीय लोगों ने शव एक खेत में मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ देखा था. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की घटनास्थल पर हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि हर बिंदु पर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) का इंतजार किया जाएगा, पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच (investigation) कर रही है.