रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर इलाके के रेलवे लाइन किनारे बसे कटहरकोचा में रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का नाम विक्रम सिंह है. वह एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था.
ये भी पढ़ेंःधनबाद में हाथी ने एक महिला की ली जान, ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
घर में की आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति काम करके शाम में वह घर लौटा. रात को घर में खाना खाने के बाद अपने रूम में जाकर सो गया. सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा कि विक्रम पंखा में झूल रहा है.