रांची: राजधानी रांची में टायर चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी मामला रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र का है. मार्च महीने में ही मॉब लिंचिंग की दूसरी वारदात से सनसनी है. इससे पहले रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- नर्सिंग छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में पेंच! आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं ने आरोपों को बताया निराधार
क्या है पूरा मामला
रांची के अनगड़ा स्थित सिरका गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. चोरी के आरोप में महेशपुर निवासी मुबारक खान नाम के 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की देर रात की है. टायर चोरी के आरोप में मुबारक खान को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
विरोध में हंगामा सड़क जाम
इस घटना के बाद मुबारक के परिजन और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थाना और मृतक के घर के आसपास जुट गई. आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया कई जगह पर उन्होंने सड़क भी जाम कर दिया था. हालांकि पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत करा रही है.
इस मामले में मृतक के भाई तबारक खान की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि भीड़ में शामिल लोगों ने मिलकर उसके भाई को मार डाला है. पीट-पीटकर हत्या करने वालों में शामिल साहेब राम महतो ने 4 दिन पहले मुबारक खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद एकमत होकर और प्लानिंग करके सिरका गांव के एक बिजली के खंभे में बांधकर मॉब लिंचिंग के घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस संबंधित आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
पुलिस कर रही है कैंप
मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आने के बाद अनगड़ा इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है. दो गांव के लोग आमने-सामने हैं, जिसके बाद वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मौके की नजाकत को देखते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम खुद इलाके में कैंप कर रहे हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल पुलिस ने कई नामजद आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि प्रथम दृष्टया कर जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि मुबारक खान गांव में चोरी के इरादे से ही घुसा था.
इनके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआइआर
साहेब राम महतो उर्फ गुल्लू, दुर्गा महतो, राजू मुंडा, दुर्गा मुंडा, लक्ष्मण मुंडा, बलराम महतो, कारूलाल महतो, सखीचंद महतो, कामलाल महतो उर्फ बच्चा, पोखर महतो, जलेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजू महतो, चुन्नू लाल ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, संजय महतो, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो, झब्बू लाल महतो, प्रणव महतो, रघुनाथ मुंडा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सुबह 3:00 बजे परिजनों को मिली सूचना
मुबारक खान की भीड़ की ओर से पीट-पीटकर हत्या की सूचना रविवार को सुबह करीब 3:00 बजे परिजनों को दी गई. बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव कब्जे में लेकर थाना लाया गया. मृतक के भाई तबारक खान का आरोप है कि रात के 1:00 बजे ग्राम सिरका में एक बिजली के खंभे में बांधकर नामजद आरोपितों और अज्ञात लोगों ने मिलकर लाठी डंडा और घातक हथियार से मारकर हत्या की गई है.