रांचीः राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र के डिम्बा और कोयसारा गांव के सिमाना स्थित जंगल से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रांचीः जंगल से मिला अज्ञात युवती का शव, 6-7 दिन पहले हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका - koyasara village forest of ranchi
रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के जंगल में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
शव से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों को पता चला
घटनास्थल के चारों ओर जंगलों के बीच सुनसान जगह पर एक युवती का शव पड़ा मिला. पुलिस का अनुमान है कि 6-7 दिन पहले युवती की हत्या कर शव को छुपाने की कोशिश की गई है. मृतक युवती सलवार सूट पहने हुए है. वहीं, काफी समय से पड़े रहने के कारण शव से दुर्गंध आनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को देख कर मामले की सूचना गांव के चौकीदार को दी और चौकीदार ने लापूंग पुलिस को मामले की जानकारी दी.
खबर मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी जगलाल मुंडा सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और घटना को लेकर बारीकी से छानबीन की. साथ ही स्थानीय लोगों को युवती की शव की पहचान के लिए बुलाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.