रांचीःरांची के गोंदा इलाके में एक 18 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है और बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है.
राजधानी रांची में युवती से गैंगरेप, एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा - रांची में युवती से गैंगरेप
रांची के गोंदा इलाके में एक 18 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया
क्या है पूरा मामलाःगोंडा थाने में दिए आवेदन में युवती ने बताया है कि वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 10 तारीख की शाम वह अपने एक दोस्त मोहन के अपने घर से घूमने के लिए निकली थी. इस दौरान मोहन उसे अपने एक दोस्त करण, जो गोंदा थाना क्षेत्र का रहने वाला था, उसके घर ले गया. करण के घर पर राहुल , अनुकूल और एक पंडितजी नाम का युवक था. सब साथ में बैठकर खाना पीना कर रहे थे. युवती के अनुसार मोहन भी उनके साथ बैठकर शराब पीने लगा. इस दौरान वह दूसरे कमरे में बैठकर मोहन का इंतजार करने लगी ताकि घर जा सके. इधर शराब पीने के बाद चारों अचानक उसके कमरे में पहुंच गए और शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद करण ने उसे धमकी दी कि अगर वह इसके बारे में किसी को बताएगी तो दूसरे लड़कों को बुलाकर भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करवाएगा.
दो दिन बाद थाने पहुंच दर्ज कराई एफआईआरः डरी सहमी हुई युवती दो दिनों बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसे करण की दी गई धमकी से डर लग रहा था. लेकिन आखिरकार वह रविवार को अरगोड़ा थाने पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज कराया. इधर मामला थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.