रांचीः राजधानी रांची में सड़क जाम एक बड़ी समस्या है, अनलॉक के बाद सड़कों पर इतनी भीड़ है कि वाहन रेंगते नजर आते हैं. जाम के कारण लोग काफी परेशान होते हैं, लेकिन रोज-रोज के इस जाम से तंग आ गए हैं तो फोन जेब से निकालिए और ट्रैफिक पुलिस को बस एक कॉल कीजिए. रांची की ट्रैफिक पुलिस आपकी समस्या का समाधान कराएगी. इसको लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी ने नई पहल की है. ट्रैफिक एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि जाम लगने की वजह और जगह बताएं ताकि उसे दूर कर ट्रैफिक को सुगम बनाया जा सके. इसके लिए 9431706140 नंबर पर ट्रैफिक एसपी को कॉल कर सकते हैं.
फोन कर बताएं रांची में कहां लगता है जाम, ट्रैफिक पुलिस निकालेगी समाधान - रांची के ट्रैफिक एसपी
रांची में सड़क जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक एसपी ने नई पहल की है. अधिक जाम वाली जगह की ट्रैफिक एसपी को जानकारी देकर आप जाम की समस्या का निदान करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price: पूर्वी सिंहभूम में पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे, रांची-धनबाद में बढ़े
ट्रैफिक पुलिस की होगी तैनाती
रांची के ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन के अनुसार शहर के कई ऐसे इलाके हैं, जो अति व्यस्त हैं और वहां अक्सर जाम लगता है लेकिन यहां ट्रैफिक जवानों की पदस्थापना नहीं रहती है. ऐसी जगहों को चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. गली मोहल्ले में अगर बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम की शिकायत है तो वहां के आम लोग फोन कर उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं ताकि नजदीक के ट्रैफिक पोस्ट का कर्मचारी उनकी समस्या का समाधान करा सके.
जवानों की बढ़ेगी संख्या
ट्रैफिक एसपी के अनुसार उन्होंने पूरे रांची शहर का जायजा लिया है. कुछ ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया है, जहां जाम की स्थिति बहुत ज्यादा रहती है. ऐसे इलाकों में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा. बताया जा रहा है कि राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और पथ निर्माण विभाग संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे हैं. रांची के ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जल्द ही रांची का ट्रैफिक सिस्टम स्मूथ होगा. सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ते दिखेंगे. रांची के सिग्नल लाइट, डिवाइडर, सीसीटीवी कैमरे, जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन दुरुस्त किए जा रहे हैं. बरसात के कारण कहीं कहीं ये खराब हुए थे. इसके अलावा जाम से निजात के लिए सड़कों को दुरुस्त कराया जा रहा है. वहीं पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.