झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान मन को कैसे रखें शांत, योग गुरु राफिया ने बताए तरीके

रांची की योग शिक्षक राफिया नाज ने लोगों से लॉकडाउन के नियम का पालने की अपील की. उन्होंने कहा कि योग प्राणायाम के जरिए कोरोना से लड़ी जा सकती है. लोग घर पर योग करें और स्वस्थ्य रहें.

Yoga teacher Rafia Naz
योग शिक्षक राफिया नाज

By

Published : Mar 28, 2020, 12:05 PM IST

रांचीः लॉकडाउन के तहत घर में रहे लोगों के लिए योग शिक्षक रफिया नाज ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस खाली समय में योग की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी है. लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के निर्देश का पालन करने का आग्रह भी किया है.

योग शिक्षक राफिया नाज
कोराना वायरस के भय और बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग अभियान पर जोर दिया जा रहा है. लॉकडाउन के तहत लोग अपने घरों पर ही है. लोगों की परेशानियों को को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार पहल किए जा रहे हैं, तो वहीं आम समाजसेवी बुद्धिजीवी और समाज और देश के लिए सोचने वाले लोगों द्वारा भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. घर पर खाली बैठे लोगों के लिए, खाली समय का सदुपयोग और परिवार के साथ कैसे करें, इसकी सलाह भी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं

योग शिक्षक राफिया नाज की सलाह
योग शिक्षक राफिया नाज ने लोगों को घर पर रहकर योगा करने की सलाह दी है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री के इस फैसले को स्वीकार करते हुए घर में रहना जरूरी है. घर में रहकर आप योग्य के जरिए न केवल फिट रह सकते हैं, बल्कि अपनी यूमिनटी पावर को भी बढ़ा सकते हैं. पाचन क्रिया शक्ति को योग के जरिए मजबूत किया जा सकता है. कपालभाति, अनुलोम-विलोम जैसे योग करने से मन के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details