झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योग शिक्षिका ने इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, 20 अगस्त को होगी सुनवाई - रांची में योग शिक्षिका ने इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

रांची के डोरंडा निवासी व योग शिक्षिका राफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी के विरूद्ध रांची सिविल कोर्ट में मानहानि समेत अन्य आरोप के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी.

विधायक इरफान अंसारी
विधायक इरफान अंसारी

By

Published : Aug 19, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:25 PM IST

रांची: डोरंडा निवासी व योग शिक्षिका रफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी के विरूद्ध सिविल कोर्ट रांची में मानहानि समेत अन्य आरोप के तहत मुकदमा किया है. जिस पर सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है.

मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी. योग शिक्षिका ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार के माध्यम से कोर्ट केस किया गया है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने, द्वेषभाव , मानहानि, स्त्री की लज्जा भंग करने, जानबूझकर अपमान करना जैसे अन्य आरोप लगाए हैं.

ये भी देखें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

बता दें कि पिछले दिनों रफिया नाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि योग ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है. उन्हें प्रतिदिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन इसकी शिकायत राज्य सरकार और पुलिस से करने पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई. योग करने और उसकी शिक्षा देने के कारण उन्हें अनेक वर्षों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details