रांची: डोरंडा निवासी व योग शिक्षिका रफिया नाज ने विधायक इरफान अंसारी के विरूद्ध सिविल कोर्ट रांची में मानहानि समेत अन्य आरोप के तहत मुकदमा किया है. जिस पर सुनवाई के लिए 20 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई है.
मामले की सुनवाई न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में होगी. योग शिक्षिका ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार के माध्यम से कोर्ट केस किया गया है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने, द्वेषभाव , मानहानि, स्त्री की लज्जा भंग करने, जानबूझकर अपमान करना जैसे अन्य आरोप लगाए हैं.