झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर - परीक्षा के लिए योग

ईटीवी भारत के टिप्स बनाए टॉप के इस कड़ी में हम बात करेंगे योग की. योग किस तरह से छात्र की पढ़ाई और मन की शांति के लिए फायदेमंद है. इस विषय पर हमारे साथ बात करेंगी योग आइकॉन राफिया नाज. सुनिए योग से जुड़े कुछ टिप्स जो परीक्षार्थियों और विद्यार्थियों के लिए है खास.

yoga for students concentration during examination
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 8, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 9:56 AM IST

रांची:मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एक तरफ जहां जैक प्रबंधन तैयारियों में जुटा है तो वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड भी परीक्षार्थियों को मानसिक रूप से भी तैयार कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम भी लगातार एक्सपर्ट के जरिए इन परीक्षार्थियों को कई टिप्स दे रही हैं.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में हमारी टीम ने झारखंड के योग आइकॉन राफिया नाज से परीक्षार्थियों के लिए योग से जुड़ी कुछ टिप्स परीक्षार्थियों तक पहुंचाने की कोशिश की है. योगाभ्यास के इन टिप्स के जरिए परीक्षार्थियों को फायदा जरूर मिलेगा. योग गुरु बाबा रामदेव के साथ मंच साझा कर चुकी झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली योग आइकॉन राफिया नाज ने इन परीक्षार्थियों को कई टिप्स दिए हैं.

ये भी देखें-परीक्षा की तैयारी के दौरान डरें नहीं बल्कि डटे रहें, नौकरी के लिए नहीं बल्कि सफल व्यक्तित्व के लिए पढ़ें

राफिया की मानें तो परीक्षा देने से पहले और परीक्षा की तैयारी करने से पहले कुछ प्राणायाम है. जिसे करने से मन शांत होता है और पढ़ाई करने में भी मन लगता है. ऐसे कई योगासन है जिसके जरिए एकाग्रता बढ़ती है और इस वजह से पढ़ने में दिलचस्पी भी बढ़ती है. जिसका सीधा फायदा विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होता है. परीक्षा हॉल में घुसने से 2 से 3 घंटे पहले शांत मन से एकाग्रता ध्यान की भी आवश्यकता है.

इसके जरिए आए हुए प्रश्नों का सही उत्तर दिया जा सकता है. योग के जरिए टाइम मैनेजमेंट भी किया जा सकता है. शांत चित् मन से पढ़ाई करने से परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम भी बेहतर होता है और भी ऐसे कई टिप्स है जिसे योग प्रशिक्षक राफिया नाज ने परीक्षार्थियों के लिए दिए हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details