रांची: कोरोना काल में स्वस्थ रहने के लोग कई उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत कुमार यादव के निर्देश पर पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हुआ. इसमें 55 आरपीएफ के जवानों ने शिरकत किया. योग गुरु एसके मजूमदार ने आरपीएफ के जवानों को अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपाल-भाति का अभ्यास करवाया. योग के अंतर्गत सूर्य नमस्कार आसन, वज्रासन, धनुरासन, दंडासन, उष्ट्रासन करवाए गए.
कोरोना के साथ लड़ाई में RPF को मिल रहा किसका सहयोग, पढ़ें रिपोर्ट - Environment Day
कोरोना काल में स्वस्थ रहने के लोग कई उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए योग शिविर लगाया गया. जिसमें कई योगासन का अभ्यास कराया गया.
ये भी पढ़ें-विश्व पर्यावरण दिवस: रांची में 70 सालों में 52 से घटकर 20 प्रतिशत रह गया वन परिक्षेत्र
मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट चयन
मारवाड़ी कॉलेज के सात विद्यार्थियों का चयन उत्कर्ष बैंक में किया गया है. रांची में ही उनको प्लेसमेंट मिला है. साथ ही कॉलेज के प्रभारी इंचार्ज ने अन्य छात्रों को कॉलेज की वेबसाइट www.marwaricollegeranch.ac.in में दिए गए, प्लेसमेंट पेज के माध्यम से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है.
पर्यावरण दिवस के मौके पर आरयू का कार्यक्रम
रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसका विषय इस बार के संयुक्त राष्ट्रसंघ की थीम-पारिस्थति की तंत्र का पुनर्स्थापन पर आधारित रखा गया था. वेबिनार की मुख्य संरक्षक कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने शिक्षकों और छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह पर्यावरण के प्रति ईमानदारी बरतने को लेकर आह्वान किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प भी दिलाया गया.