झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Update: कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

झारखंड में मानसून कमजोर (Monsoon Weak) होने लगा है. राज्य के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड (Rain Record) की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 25.6 मिलीमीटर लोहरदगा में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

ETV Bharat
बारिश की संभावना

By

Published : Jul 11, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:18 AM IST

रांची:झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर (Monsoon Weak) रहा है. राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड (Rain Record) की गई है, जिसमें सबसे अधिक बारिश 25.6 मिलीमीटर लोहरदगा में दर्ज की गई है. वहीं सबसे अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सिस दुमका में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रांची और चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया है. रविवार की सुबह से ही राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में हल्की धूप के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहे. जबकि राज्य के कई हिस्सों पर बूंदा-बांदी बारिश भी देखी गई.

इसे भी पढे़ं: Jharkhand Weather Update: झारखंड में बारिश ने औसत आंकड़े को किया पार, जून में दो गुना अधिक हुई बारिश



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में मानसून कमजोर हो गई है, हलांकि कई इलाकों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रांची सहित पाकुड़, दुमका, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की लोगों से अपील
मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. वहीं बारिश के समय पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. वहीं मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में ना जाने की अपील करते हुए मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने को कहा है.

इसे भी पढे़ं:बोकारोः बारिश के कारण नवनिर्मित पुल क्षतिग्रस्त, विभाग की खुली पोल

साहिबगंज में उफान पर गंगा

झारखंड में मानसून प्रवेश करने के बाद से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. साहिबगंज में बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है. कई एकड़ में लगे फसल भी डूब गए हैं, जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details