रांची:राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में दोपहर के बाद मौसम बदल गया और कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. रांची में सुबह से ही बादल छाए थे. मौसम विभाग ने पहले ही रांची समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया था. बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई थी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक चक्रवातीय क्षेत्र उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और चक्रवातीय क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम की तरफ से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इसका असर राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में दिख रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसका प्रसार बिहार के साथ-साथ झारखंड के कुछ हिस्सों में है. इसका असर राज्य के उत्तरी हिस्सों में दिख सकता है.
यह भी पढ़ें:Raigad Landslide : 36 लोगों की मौत, 50-60 लोगों के फंसने की आशंका, रेस्क्यू जारी